.
चिकित्सक ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया कॉटन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण के दौरान चिकित्सक की लापरवाही सामने आई है। चिकित्सक ने एक गरीब महिला मरीज के पेट में कॉटन छोड़ दिया गया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे रेफर कर दिया गया।
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता निवासी कन्हैया दास की पत्नी निकम देवी का बंध्याकरण 15 दिसंबर 2020 को हुआ था। एक सप्ताह बाद निकम देवी का टांका काटा तो ब्लड आने लगा। सरकारी चिकित्सकों द्वारा चार दिन की दवा देते हुए कहा गया कि ब्लड बंद नहीं होगा तो मोतिहारी में आशुतोष शरण में दिखा लेना। दवा खाने के बाद भी महिला का ब्लड बंद नहीं हुआ। कन्हैया दास अपनी पत्नी को आसपास के सभी डॉक्टरों से दिखाया पर ठीक नहीं हुआ।
अंत में कन्हैया दास अपनी पत्नी को मोतिहारी आशुतोष शरण के नर्सिंग होम में ले गया। वहां जांच में पता चला कि महिला मरीज निकम देवी के पेट में कॉटन है। जिससे ब्लड बंद नहीं हो रहा है। कन्हैया दास किसी तरह पैसे इकट्ठा करके अपनी पत्नी का दूसरा ऑपरेशन करवा कर रुई और कॉटन निकलवा लिया। इस पूरी प्रक्रिया में उसके घर की आर्थिक हालत खराब हो गई।
इस मामले मे पकड़ीदयाल रेफर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है। महिला के स्वजनों से बिल की मांग की गई है, जो एक प्राइवेट अस्पताल में दूसरा ऑपरेशन कराने के बाद खर्च हुआ है। बिल मिलने पर खर्च दिलाने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन चिकित्सक द्वारा जो लापरवाही हुई है इसपर पकड़ीदयाल चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में बात होगी।
यह भी पढ़े
सेक्स करते समय महिलाएं क्या चाहती हैं , जानिए वो 9 राज
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही हटाये गये बैनर-पोस्टर
एक ही तरह की सेक्स पोजीशन से हो गये हैं बोर तो जानिए सेक्स को रोमांचक बनाने के 6 नए तरीके
सेक्स के दौरान प्राइवेट पार्ट को सील करने से युवक की हुई मौत
रानीपुर चौधरी टोला में विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन, शारदा बनायी गयी सचिव
बड़हरिया के सुरहिया में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर की धुनाई
अज्ञात चोरों ने बड़हरिया हाई स्कूल से चुराया 60 पीस बेंच