अपग्रेडेड हाईस्कूल चकरी में रात्रि प्रहरी के चयन में हुई अनियमितता की जांच का डीपीओ ने दिया निर्देश
इसी विद्यालय के स्मार्ट क्लास में लगे टीवी पर भोजपुरी की अश्लील गीतों का वीडियो हुआ है वायरल
भाजपा-जदयू की सरकार में भाजपा मंडल अध्यक्ष से किये गये दुर्व्यवहार के दो दिनों बाद भी दोषियों पर कोई कारवाई नही
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरते जा रहा है.अभी एक विद्यालय राजपुर हाईस्कूल का विवाद पूरी तरह से समाप्त नही हुआ था कि दूसरा विवाद से प्रेम उत्क्रमित हाईस्कूल चकरी को हो गया है।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीवान ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रघुनाथपुर से उक्त स्कूल में रात्रि प्रहरी के चयन में हुई अनियमितता की जांच करने का निर्देश दिया हैं।
साथ ही एक सप्ताह के अंदर आद्योहताक्षरी को स्पष्ट मन्तव्य के साथ जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा गया है।मालूम हो कि विद्यालय सचिव आशा देवी ने रात्रि प्रहरी के चयन में घोर अनियमितता की शिकायत की है।
पिछले खबर में इसी विद्यालय के स्मार्ट क्लास में लगे एलईडी टीवी पर भोजपुरी की अश्लील गीत “ले ल पुदीना,ले ल पुदीना”का वीडियो वायरल हुआ था।
भाजपा-जदयू की सरकार में भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अभिमन्यु पटेल द्वारा अश्लीलता का विरोध करने पर श्री पटेल के साथ अपग्रेडेड हाईस्कूल के शिक्षकों द्वारा किये गये दुर्व्यवहार के दो दिनों बाद भी मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई नही होना सुशासन की सरकार पर कई गम्भीर सवाल खड़ा कर रहा है।
इस संदर्भ में अतिरिक्त प्रभार प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमारी कुमारी ने दुरभाष पर बताया कि वायरल वीडियो के सम्बंध में सीआरसीसी व बीआरसी से जांच प्रतिवेदन की मांग की गई हैं।
यह भी पढ़े
सीवान के दाहा नदी पुल पर परिचालन हुआ पूर्णत: बंद
चिकित्सक ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया कॉटन
रानीपुर चौधरी टोला में विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन, शारदा बनायी गयी सचिव
बड़हरिया के सुरहिया में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर की धुनाई