*बीएचयू सीएचएस में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर हंगामा, अभिभावकों ने ई-लॉटरी में लगाया गड़बड़ी का आरोप*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सेंट्रल हिंदू गर्ल्स और ब्वॉयज स्कूल में सत्र 2021-22 में होने वाले दाखिले के लिए बुधवार को ई-लॉटरी निकालने के दौरान हंगामा हो गया। कृषि विज्ञान संस्थान स्थित प्रेक्षागृह में ई- लॉटरी खोले जाने के साथ ही अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि ई- लॉटरी निकालने में गड़बड़ी की जा रही है।अभिभावकों का आरोप है कि अंदर बैठे लोग पांच से छह लोगों को बुला कर लॉटरी कर रहे हैं। यह प्रक्रिया गलत है और इसे तत्काल रोका जाए। फिलहाल मौके पर काफी गहमाहमी है। इस मामले में बीएचयू चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने बताया कि अभिभावकों को ई-लॉटरी की प्रकिया से संबंधित सारी जानकारी दी जा रही है। सवाल उठे रहे लोगों को शांत कराया गया है।बता दें कि सेंट्रल हिंदू गर्ल्स और ब्वॉयज स्कूल में नर्सरी से लेकर एलकेजी, पहली, छठी और नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी को लॉटरी निकलने का इंतजार था।