आदर्श आचार संहिता को पूरी तरह से पालन कराने हेतु बीडीओ ने की बैठक
आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद पंचायत के भावी प्रत्याशियों के बड़े-बड़े पोस्टर व बैनर कानून का उड़ा रहे हैं खिल्ली
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर लगे आदर्श आचार संहिता को पूरी तरह से पालन कराने हेतु कर्मियों के साथ बैठक किया।बीडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग ने विगत 24 अगस्त को आदर्श अचार संहिता लागू कर दिया है । साथ ही चुनाव की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है.
जिसे देखते हुए भावी उम्मीदवारो के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लगाये गये पोस्टर बैनर को हटाने का निर्देश दिया । बीडीओ ने बैठक में मौजूद सभी कर्मियों को अगले 24 घण्टे के अंदर प्रखण्ड क्षेत्र के किसी भी कोने में किसी का भी पोस्टर बैनर दिखाई नही देने का निर्देश दिया।
मौके पर अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मिश्रा , सभी विकास मित्र , सभी टोला सेवक , सभी पंचायत सचिव ,सभी पी आर एस ,सभी कार्यपालक सहायक सहित सभी कर्मी मौजूद रहे ।
आदर्श आचार संहिता लगने के दो दिनों बाद भी त्रिस्तरीय पंचायत के भावी प्रत्याशियों के द्वारा लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टर व बैनर आदर्श आचार संहिता की खिल्ली उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़े
बिहार में अब खुल गए धर्मस्थल, जानिए अनलाक- 6 की नई गाइडलाइन