*बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य का बयान – घरेलू गैस के दाम बढ़ने से किसी महिला को दिक्कत नहीं*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / राज्यसभा सांसद और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची हैं। अल सुबह वाराणसी पहुंची गीता शाक्य ने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर और संकटमोचन मंदिर में शीश नवाया। इसके बाद रोहनिया स्थित काशी क्षेत्र कार्यालय में महिला मोर्चा संगठन की एक आवश्यक बैठक की और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य वृद्धि पर किये गए सवाल को पत्रकार का व्यक्तिगत सवाल बताया और कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इस मूल्य वृद्धि से शिकायत हो। यदि कोई महिला मुझसे शिकायत करेगी तो मै अपनी सरकार से बता करुँगी।
इसके पहले सांसद अतुल राय दुष्कर्म मामले में पीड़िता और उसके मित्र की आत्मदाह के बाद मौत के सवाल अपर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में हैं और इसपर कुछ कहना उचित नहीं होगा। कोर्ट जो फैसला सुनाएगी उसको सरकार अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है और यदि किसी ने किसी महिला के साथ कोई घटना की तो उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई की जा रही है। गीता शाक्य ने बताया कि आज संगठन की बैठक हुई है। आधी आबादी यानी महिलाएं आज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है। आगामी 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इन्ही आधी आबादी के दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को नीति और नियत साफ है उसी प्रकार हमारा मोर्चा भी संगठन के साथ है। गीता शाक्य ने कहा कि हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने पिछले 7 सालों में जो कार्य देश और प्रदेश के लिए किया है। उसे लेकर हमारी बहने और संगठन की पदाधिकारी जनता के बीच में जाएंगी और प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के लाभार्थियों से मिलकर उन्हें भाजपा की नीति से अवगत कराएंगी। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से महिलाओं के घर का बजट बिगड़ गया है के सवाल पर गीता शाक्य ने कहा कि मैं जहां भी जाती हूं वहां किसी महिला आने आज तक इस सम्बन्ध में कोई आवाज़ नहीं उठाई और न ही मुझसे शिकायत की है। ये आप ही कह रहे हैं। मै भी गांव की हूं और किसान की बेटी और बहु हूं। मुझे नहीं लगता की सिलेंडर महंगा हुआ है। मुझे लगता है ये आप का व्यक्तिगत सवाल है।