जीविका का बीसीसी एम टू का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के जीविका परियोजना कार्यालय में बीपीएम सैफ राही के नेतृत्व में सीएम दीदियों का बीसीसी एम टू का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 23 अगस्त से 25 अगस्त तक चला जिस दौरान प्रशिक्षक एचएनएस एमआरपी गोपीनाथ सोनी, सुंदरलाल पासवान व रिंकू देवी द्वारा चार सत्र पर तीन दिन तक प्रकाश डाला गया।
इस आशय की जानकारी ऐसी पुलस कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहो और उनके ग्राम संगठनों के द्वारा आजीविका के साथ साथ समुदाय में स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की नियमित बैठक में भी सामुदायिक उत्प्रेरक (सीएम) द्वारा स्वास्थ्य, पोषण स्वच्छता के मुद्दों पर बात की जाती है। इस प्रशिक्षण के दौरान चार सत्रो में पोषण बगीचा, बीमारियों से बचाव, बच्चों में बीमारियों की पहचान और रक्षा, महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं नवरत्न पर जानकारी दी गई। मौके पर नोडल प्रवीण ओझा, सीसी विकास कुमार सोनी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार शर्मा, जिरनजीवी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार में अब खुल गए धर्मस्थल, जानिए अनलाक- 6 की नई गाइडलाइन