स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष शर्मा‚ सीवान (बिहार):
मैरवां रेफरल,अनुमंडल अस्पताल और कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्रों-पीएचसी के सारे खाली पदों पर अविलम्ब बहाली हो
पंचायती संस्थाओं के संवैधानिक अधिकारों में कटौती को मुद्दा बनाएगा माले-धीरेन्द्र
मैरवां,सिवान,25अगस्त।भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक आज मैरवां प्रखंड के चन्दनियाँ डीह स्थित विवाह भवन में सम्पन्न हुआ।बैठक की अध्यक्षता ज़िला सचिव हँसनाथ राम ने की।बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ पूरे बिहार में स्वस्थ बिहार-हमारा अधिकार अभियान तेज़ होगा।सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने और स्वास्थ्य विभाग की तमाम रिक्तियों को भरने को लेकर राज्य में आंदोलन तेज होगा।डॉक्टरों,नर्स और हेल्थ स्टाफ़स की कमी के चलते स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन नही हो रहा है।स्वास्थ्य चार्टर बनाकर जिसमें निजी डॉक्टरों-अस्पतालों की मनमानी भी शामिल होगा आंदोलन तेज होगा।
आगे उन्होंने कहा कि पंचायती संस्थाओं के संवैधानिक अधिकारों में कटौती को पंचायत चुनाव में माले मुद्दा बनाएगी।पंचायतों पर अफसरशाही को थोप दिया गया है और जनप्रतिनिधियों की भूमिका सीमित कर दी गयी है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरनाथ यादव ने कहा कि जन जन में स्वास्थ्य अधिकार की चेतना विकसित करनी होगी।माले विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक जन स्वास्थ्य आंदोलन खड़ा करना होगा।सिवान ज़िला में अस्पतालों की बदहाली को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को मांगपत्र दिया जाएगा।
माले के युवा विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि प्राइवेट प्रैक्टिस और निजी अस्पतालों के रेगुलेशन को लेकर कानून बनाने की मांग भी उठायी जाएगी।स्वास्थ्य सेवा के निजीकरण के खिलाफ अभियान तेज़ होगा।बैठक को अन्य लोगों के अलावे नईमुद्दीन अंसारी,सोहिला गुप्ता,योगेंद्र यादव,सीतल पासवान,लालबहादुर कुशवाहा,जयशंकर पंडित,विकास यादव आदि ने सम्बोधित किये।बैठक से मांग की गई कि यूरिया की किल्लत को दूर करे प्रशासन।
यह भी पढ़े
छपरा में दो वर्षों की पदस्थापना की अवधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की बड़े पैमाने पर तबादला
कभी ना खत्म होने वाली महामारी बन सकता है कोरोना वायरस,कैसे?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर