18 वी एशियन महिला हैंडबॉल के लिए इंडिया टीम के कोचिंग कैम्प में बिहार की दो बेटियां
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ छपरा (बिहार)
18 वी एशियन महिला हैंडबॉल टीम के लिए इंडिया टीम के 30 सदस्यीय प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार के दो बेटियों का चयन हुआ है । 14 सितम्बर तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बिहार की कुमारी रोहिणी एवं सुमन कुमारी के चयन होने का पत्र हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव ने बिहार हैंडबॉल संघ को भेजा है ।
प्रशिक्षण शिविर से चयनित खिलाड़ी 18 वी एशियन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में 15 से 25 सितम्बर तक अमन जॉर्डन में भाग इंडियन टीम का हिस्सा बनेंगे।
बिहार के दो बेटियों का चयन एशियन टूर्नामेंट के प्रशिक्षण शिविर के लिए होने पर बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार , चेयरमैन इंजीनियर सच्चिदानंद राय , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह , संयुक्त सचिव संजय पाठक सहित अन्य संघ के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियो ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को इंडियन टीम का हिस्सा बनने की शुभकामना दी है ।
यह भी पढ़े
छपरा में दो वर्षों की पदस्थापना की अवधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की बड़े पैमाने पर तबादला
कभी ना खत्म होने वाली महामारी बन सकता है कोरोना वायरस,कैसे?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर