मशरक के डुमरसन में मारपीट के दो मामलों में समांतर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन मेला में बीते 20 जुलाई को दो शख्स के बीच मारपीट के मामले में बुधवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया और मामलेे में जांच-पड़ताल कर रही है।
पहले मामलेे में सपही गांव निवासी रामपुजन सिंह ने आरोप लगाया कि उनका डुमरसन मेला में दुकान हैं जो किराए पर दिए हुए हैं 20 अगस्त को शाम में दुकान पर गये तो देखा कि अपराधी किस्म के सोनू प्रसाद अरना पूरब टोला,नरेश कसेरा और ब्रह्मदेव नट समेत पांच अज्ञात शख्स शराब पी रहें हैं मना करने पर सभी ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया।
वही दूसरे मामलेे में डुमरसन गांव निवासी राज ब्रहम नट पिता लोटन नट ने आरोप लगाया कि उनका मुर्गा बेचने का दुकान हैं उसी पर 20 अगस्त को सपही गांव निवासी रामपुजन सिंह,राम प्रवेश सिंह शराब के नशें में मुर्गा की दुकान पर पहुंचे और मुर्गा मांगने लगें उसी दौरान रूपये की मांग पर मारपीट करतें हुए मेरे साथ पिता को मारपीट कर घायल कर दिए। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दोनों मामलों में जांच-पड़ताल शुरू कर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े
छपरा में दो वर्षों की पदस्थापना की अवधि पूरा करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की बड़े पैमाने पर तबादला
कभी ना खत्म होने वाली महामारी बन सकता है कोरोना वायरस,कैसे?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर