हसनपुरा में पंचायत चुनाव की सारी तैयारी पूरी, तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को होगा मतदान
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
बीते मंगलवार को त्रिस्तरीय आम चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी होते ही जिला से लेकर प्रखंड तक चुनाव पूर्व की तैयारियों को ले कवायदे तेज हो गई। पंचायत चुनाव को ले हसनपुरा में कोषांग, नाम नामांकन टेबल से लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) राजेश्वर राम ने बताया कि हसनपुरा में तीसरे चरण में यानी 8 अक्टूबर को मतदान होगा।
जहां हसनपुरा प्रखंड के 12 पंचायतो के 96 हजार 300 मतदाता 8 अक्टूबर को 12 मुखिया, 16 पंचायत समिति सदस्य, 12 सरपंच, 162 वार्ड सदस्य, 162 ग्राम कचहरी के पंच व 2 जिला परिषद (क्षेत्र संख्या 13 व 14) सहित 366 पंचायत प्रतिनिधियो के भाग्य का फैसला करेंगे। वही मतो की गिनती 10 अक्टूबर को होगी। इस दौरान पंचायत चुनाव को शांति व निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने को ले कोषांग गठन, नामंकन टेबल, पीसीसीपी, बूथ सत्यापन सहित लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
चुनाव प्रक्रिया की तारीखों के सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि नाम नामांकन 16 से 22 सितम्बर, स्क्रूटनी 23 सितम्बर, दावा-आपत्ति 24 व 25 सितम्बर, नाम नामांकन वापसी व प्रतीक आवंटन 27 सितम्बर, मतदान 8 अक्टूबर तथा मतगणना 10 अक्टूबर 2021 को होगा। इस बार मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद का चुनाव ईवीएम से जबकि ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। प्रत्याशियों की सहूलियत व सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए सभी पदों के नाम नामांकन के लिए अलग-अलग 7 काउंटर की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़े
हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर
स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले