स्कूलों में हुआ विद्यालय शिक्षा समिति का गठन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मकतब बालक रानीपुर और एनपीएस सदरपुर पश्चिम टोला में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन बुधवार को समन्वयक जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। शिक्षा समिति के गठन के दौरान एनपीएस सदरपुर पश्चिम टोला में सचिव पद के लिए अनामिका देवी चुन ली गई ।
वहीं मकतब बालक रानीपुर में सचिव पद के लिए इशरत जहां चुन ली गई है। इस अवसर पर नौ सदस्यीय विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया।9 जिसमें पिछड़ा जाति की दो माता अभिभावक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो माता अभिभावक, सामान्य से दो माता अभिभावक, अनुसूचित जनजाति से एक माता अभिभावक, अनुसूचित जाति से एक माता अभिभावक और दिव्यांग संवर्ग से एक माता अभिभावक को विद्यालय शिक्षा समिति शामिल की गयीं।
मौके पर प्रधानाध्यापक विजय कुमार गुप्ता, शकील अहमद निर्जला कुमारी, इम्तियाज अहमद मुनीर आलम, महबूब आलम, राजू अहमद सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर
स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले