प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार भवन कभी भी बन सकता है बड़ा हादसा का गवाह
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार की भवन की दशा काफी दयनीय हो गई है । यह जर्जर भवन कभी भी ध्वस्त हो किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है ।इस विद्यालय में लगभग 250 से अधिक छोटे छोटे बच्चे नामांकित है । बच्चो की उपस्थिति भी काफी अच्छी रहती है । इस विद्यालय में तीन कमरे हैं।जिसमें दो कमरे कभी भी ध्वस्त हो सकते है । इधर कोरो ना काल के बाद विद्यालय खुलने पर लगातार बरसात होने से विद्यालय भवन के छत से पानी टपकने के कारण कक्षा में पानी ही पानी हो जा रहा है । सबसे बड़ी बात यह है कि इस विद्यालय की दुर्दशा देखने के लिए शिक्षा विभाग के लिए किसी अधिकारी की नजर तक नहीं जाती ।
वर्तमान में जिस स्थिति में भवन है ।ऐसी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है।चूँकि बच्चों की संख्या काफी है साथ ही काफी छोटे बच्चे हैं। अगर अचानक विद्यालय खुले अवस्था में भवन गिरा तो बच्चों को क्षति होने की प्रबल संभावना है क्योंकि बच्चे काफी छोटे छोटे है । वहीं विद्यालय का शौचालय जिस स्थान पर निर्मित है ।
वह तालाब के किनारे अवस्थित है । ऐसी स्थिति में कब ,कौन -सी घटना हो जाये कहना मुश्किल है।ऊपर से बाउंड्री न होने के कारण विद्यालय प्रशासन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। प्रधान शिक्षक आंनद प्रकाश पांडेय ने बताया कि विद्यालय भवन की दुर्दशा की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन परिणाम शून्य है । उन्होंने बताया तीन दिन से लगातार बारिश होने से विद्यालय में सांप निकलना शुरू हो गया है।चूँकि विद्यालय पोखरा के भिंडा पर स्थित है।
यह भी पढ़े
हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?
नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर
स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले