Breaking

लद्धी बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में  आने से बाइक सवार युवक की मौत

लद्धी बाजार में अज्ञात वाहन की चपेट में  आने से बाइक सवार युवक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मृत युवक रघुनाथपुर थाना के नेवारी गांव के लालू राम का पुत्र राजन राम

श्रीनारद मीडिया, सीवान ।

सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के सामने मेन रोड पर एक बाईक सवार युवक की मौत सिर में चोट लगने से हो गयी। बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के लालू राम का पुत्र राजन राम बाइक से अपने ससुराल जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कला गांव आया था।

वह किसी काम से गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी बाजार गया था। वहां से वापस लौटने के क्रम में वह असंतुलित होकर बाईक से गिर गया,जिससे सिर में गंभीर रुप से चोट आ गयी और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजन राम अपनी बाइक से जामो बाजार की तरफ जा रहा था कि उसी समय तेज गति से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आकर सिर के बल गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

हालांकि उसकी बाईक में कोई खरोंच नहीं आयी है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया। साथ ही,पुलिस ने बाईक को जब्त कर लिया। वहीं घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी।

यह भी पढ़े

हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?

नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकारी बैंक के कर्मचारी के निधन पर परिवार को मिलेगी 30 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले

Leave a Reply

error: Content is protected !!