Breaking

रो रही थी 18 महीने की बच्ची, उसकी मां ने बोतल में भरकर पिला दी शराब

रो रही थी 18 महीने की बच्ची, उसकी मां ने बोतल में भरकर पिला दी शराब

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अपने रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए लोग अक्सर क्या-क्या नहीं करते। लोग उसे दुलार करते हैं, पुचकारकर चुप कराते हैं, दूध पिलाते हैं। लेकिन एक कलयुगी मां ने अपनी 18 साल की मासूम को चुप कराने के लिए सारी हद पार कर दी। बच्ची जब रो रही थी तो उसकी मां ने उसे जबरदस्ती शराब पिला दी। इस काम में उसकी एक सहेली उसकी मदद कर रही थी, इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ, तो यह सबके सामने आया।

दरअसल, यह घटना ब्रिटेन के एडिनबर्ग की है। ‘द मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला लोगों के सामने तब आया जब आरोपी मां और उसकी सहेली को एक स्थानीय कोर्ट ने मामले में दोषी पाया है। उन दोनों को सजा सुनाई गई है। यह घटना इस साल के शुरुआत की है जब दोनों ने अपनी ही मासूम बच्ची को जबरदस्ती शराब पिला दी थी।

इस वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी मां अपनी रोती हुई 18 महीने की बच्ची को पिला रही है। जब मां अपनी बच्ची के साथ ऐसा कर रही थी तो इस वीडियो को आरोपी मां की सहेली ने बनाया था। पुलिस की जानकारी के मुताबिक वीडियो को एडिनबर्ग के बाहरी इलाके मिडलोथियन में रिकॉर्ड किया गया था। जब शराब की बोतल मां बच्ची के होंठों से लगती है, तो बच्ची अपना मुंह हटाने की कोशिश करती है, लेकिन महिला उसे जबरदस्ती शराब देती है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले दोनों को गिरफ्तार किया था इसके बाद दोनों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया था। तब जाकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। कोर्ट ने आरोपी मां और उसकी सहेली को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि बाल संरक्षण के मामले में दोषी पाए जाने के बाद एडिनबर्ग शेरिफ कोर्ट ने आरोपी मां और उसकी सहेली को दोषी ठहराया है। फिलहाल इस वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। लोगों का कहना है कि इन दोनों को सख्त सजा मिलनी चाहिए तो वहीं लोगों ने पूछा कि क्या बोतल में सच में शराब था या कुछ और था।

यह भी पढ़े

पंचायत चुनाव-2021:  11 चरणों में कब होंगे नामांकन, कब मिलेगा चुनाव चिन्ह और कब होगी वोटिंग एवं काउन्टिंग, पढे़ खबर

पंचायत चुनाव :  सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल खबर

बैकुंठपुर के राजद विधायक ने सिधवलिया थाने में तैनात ट्रेनी डीएसपी के ऊपर  लगाये गंभीर आरोप

दबंगों ने अतिपिछड़ों एवं अल्पसंख्यंको का रास्‍ता रोका

नाला की सफाई कर सफाईकर्मियों ने सड़क एवं दुकानों के सामने रख दिया कचड़ा, सभी परेशान

 गुरुग्राम: ‘बाप-मां को मारने के बाद, बच्चों को भी मार दिया, उनकी देखभाल कौन करता’- रिटायर्ड फौजी  ने किया कबूल 

पत्नी ने जीजा के साथ बना रखा था अवैध संबंध, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

13 साल के भतीजे को बुआ से हुआ प्यार, घर से भागकर दोनों ने रचाई शादी

कहीं मुखिया जी के लिए समस्या न बन जाय बिठुना पंचायत में जल जमाव की समस्या

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!