*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में बेड फुल*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / बरसात और बाढ़ के बाद शहर बनारस के लोग अब डेंगू से लड़ते दिखाई दे रहे हैं। कबीरचौरा अस्पताल के डेंगू वार्ड की 10 बेड भरने के बाद कार्डियक डिपार्टमेंट में बनाये गए 10 बेड के टेम्परेरी डेंगू वार्ड में भी मरीज़ों का आना-जाना लगा हुआ है। कबीरचौरा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार अस्पताल में डेंगू मरीज़ों के लिए सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। कबीरचौरा अस्पताल का डेंगू वार्ड इस समय भर चुका है। सभी बेड पर मरीज़ों को ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच कबीरचौरा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि हमारे पास एक सेपरेट वार्ड है और एक टेम्परेरी डेंगू वार्ड बनाया गया है, जिसमे डेंगू के पेंशनट्स को रखा गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू वार्ड में साफ़-सफाई की खास व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अस्पताल में ही पेशेंट्स के अंदर लक्षण दिखाई देने के बाद जांच करके उसमे डेंगू के होने और न होने की पुष्टि आसानी से की जा रही है। इसके अलावा सभी को एहतियात बरतने को भी कहा गया है। मुख्य चिकित्साधीक्षक ने डेंगू के लक्षण के बारे में बात करते हुए कहा कि अचानक तेज बुखार, सिर में आगे की और तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द में और तेजी, मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द, स्वाद का पता न चलना व भूख न लगना, छाती और ऊपरी अंगो पर लाल चक्कते जैसे दानें, चक्कर आना, और जी घबराना उल्टी आना डेंगू के लक्षण है। उन्होंने बताया कि दिन भर में 400 से 500 मरीज़ ओपीडी में देखे जा रहे हैं जिनमे वायरल फीवर के पेशेंट्स ज़्यादा हैं। इनकी जांच के बाद इन्ही में से कुछ में डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।