पंचशील ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख महात्मा भाई के नाम स्मारक बनाने की किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
जीरादेई पंचशील सेवा संस्थान ,विजयीपुर के सचिव सह जीरादेई पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने गत बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल के माध्यम से पत्र लिख कर जेपी सेनानी महात्मा भाई के नाम पर जीरादेई में स्मारक बनवाने की मांग की तथा उनके पत्नी के नाम पर जेपी सेनानी पेंशन को स्थानांतरण करवाने की मांग किया ।
पंचशील के सचिव ने पत्र में उल्लेख किया है कि महात्मा भाई भी 1974 में मुख्यमंत्री के साथ आंदोलन के क्रम में जेल में रहे है । सचिव ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय से सिवान जिला पदाधिकारी अमित पांडेय को उक्त मांग की जानकारी दी गयी जिसकी प्रति पंचशील के सचिव के पास भी ईमेल के माध्यम से भेजा गया ।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव : सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल खबर
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में बेड फुल*
खेत बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराए 39 लाख रूपया लेकर महिला पड़ोसी संग हुई फरार