मशरक के प्रसिद्ध चिकित्सक के दवा व्यवसायी पुत्र की कार नहर में गिरने से हुई मौत ,4 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बाजार अवस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के सबसे छोटे पुत्र की कलकता से घर आने के दौरान तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर में नहर के पास बिना पुल की रेलिंग से कार समेत गिरने से मौत हो गई वही घटना में कार में सवार पत्नी,दो लड़के और चालक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय का 38 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार पांडेय के रूप में हुई।उनकी कलकता में धनवंतरी मेडिसिन की कंपनी हैं। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बुधवार को परिवार के साथ मारूति बेलोनो कार में सवार होकर मशरक अपने घर के लिए चलें।
गुरूवार की अहले सुबह सारण जिले के एस एच-73 पर तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर नहर के पास बिना रेलिंग के पुल पर सामने से आ रही अनियंत्रित वाहन से बचने के चक्कर में नहर में गिर पड़ी और मौके पर कार में सवार चालक ने सभी को कार से निकाला और घायल सभी को इलाज के लिए मशरक लाया गया तब तक विवेक की मौत हो चुकी थी ।
घटना की सूचना तरैया थानाध्यक्ष के द्वारा मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्री कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। कार में सवार पत्नी ममता पांडेय,दो लड़के सात्विक व समृद्ध और चालक का इलाज हैं। परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सक के आवास पर चिकित्सकों, समाजसेवी समेत सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव : सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल खबर
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में बेड फुल*
खेत बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराए 39 लाख रूपया लेकर महिला पड़ोसी संग हुई फरार