ऑटो रिक्शा के लौगेज बॉक्स में बनाये गये तहखाने से सैकड़ो बोतले विदेशी शराब बरामद
ऑटो रिक्शा सहित पड़ोसी सारण के दो कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले की रघुनाथपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह को एक ऑटो रिक्शा के छत पर लौगेज बॉक्स में गुप्त तरीके से तहखाना बनाकर रखे गए विदेशी शराब की सैकड़ो बोतलो के साथ पड़ोसी जिला सारण के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.शराब बरामदगी मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को आदमपुर बगीचा के पास एक ऑटो रिक्शा को रोका गया जो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।दो कारोबारियों सहित ऑटो रिक्शा को पकड़कर थाने लाया गया।
थाने पर ऑटो रिक्शा का काफी गहनता से निरीक्षण करने के बाद रिक्शा के छत पर लगे लौगेज बॉक्स में गुप्त तरीके से बनाए गए तहखाना मिला.जब उसे खोला गया तब विदेशी शराब के फ्रूटी की बोतलें निकलना शुरू हुआ तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गई।एक एक कर कुल 616 शराब की बोतले निकाली गई.उक्त नजारे को देखने वाले लोगो की भारी भीड़ थाने पर जमी रही।
गिरफ्तार दोनो कारोबारी सारण जिले के दरीयापुर थानाक्षेत्र के हुकराहा निवासी अमलेश पासवान व यादवपुर निवासी मुकेश कुमार मांझी बताये जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी ।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव : सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल खबर
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में बेड फुल*
खेत बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराए 39 लाख रूपया लेकर महिला पड़ोसी संग हुई फरार