झझवां-बरौली सड़क जर्जर होने से राहगीरों को हो रही परेशानी
श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार
गोपालगंज के बरौली नगर पंचायत को महम्मदपुर के झझवा को जोड़ने वाला झझवां-बरौली सड़क की दुर्दशा से आने -जाने वाले लोग काफी परेशान हैं। यह सड़क अब चलने लायक नही रह गया है। जगह-जगह हिचकोलों के कारण जैसे-तैसे लोग गुजर रहे हैं।
इस गढ़ेनुमा सड़क पर आए दिन रोज वाहने फँस जा रही हैं तथा राहगीर घायल हो जा रहे हैं। इस सड़क से लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। सड़क की दशा ठीक कराने के लिए लोग जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों तक चक्कर लगाए लेकिन इस सड़क की दशा ठीक करने की कोई पहल नही की गई।
अक्टूबर 2012 में इस सड़क का निर्माण लगभग पौने सात करोड़ की लागत से हुआ। लगभग सवा बारह किलोमीटर लंबी सड़क सिधवलिया के लोहिजरा, सुपौली, कुशहर, महम्मदपुर तथा बरौली के खजुरिया तथा बरौली नगर पंचायत को जोड़ती है।साथ ही यहां से सिवान एवं गोरखपुर की भी दूरी कम हो जाती है।
निर्माण काल के बाद इस सड़क की दशा तो सुधर गयी परंतु धीरे धीरे इसकी दशा बिगड़ने लगी। सारण तटबन्ध टूटने ओर आयी बाढ़ के कारण यह सड़क गढ़े में तब्दील हो गई और उंखरते चली गयी। अब यह झझवा-बरौली पथ चलने लायक नही रह गयी। ग्रामीण बताते हैं कि इसकी दुर्दशा को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर पदधिकारियो तक चक्कर लगाया गया लेकिन किसी के भी कान पर जूँ नही रेंगी।
पढ़े क्या कहते है स्थानीय लोग
झझवां-बरौली पथ अत्यंत चालू सड़क है। जिससे दर्जनों गांव के हजारों लोग सिधवलिया व बरौली बाजार आते जाते हैं। इसकी दशा अत्यंत खराब हो चुकी है। —बादशाह सिंह पटेल ।
सिधवलिया, झझवां, महम्मदपुर व बरौली इस क्षेत्र के मुख्यय बाजार हैं , इसी रास्ते से काफी लोग इन बाजारों में आते -जाते हैं । इसकी दुर्दशा के कारण लोगो की परेशानियां बढ़ गयी हैं।
सिधवलिया के झझवां से बरौली पथ के उजड जाने एवं गढ़े में तब्दील हो जाने के कारण राहगीरों की परेशानियों के मद्देनजर लोगों ने काफी आवाज उठाई है, परन्तु किसी का ध्यान नही रहने के कारण लोगो मे रोष व्याप्त है।
झझवां-बरौली पथ उखड़ने एवं तब्दील होने के कारण कई गाड़ियां फँस जा रही हैं, तथा कई लोग घायल हो जा रहे हैं। इसको लेकर प्रखण्ड का घेराव हमलोग करेंगे। यदि समाधान नही हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।
यह भी पढ़े
ऑटो रिक्शा के लौगेज बॉक्स में बनाये गये तहखाने से सैकड़ो बोतले विदेशी शराब बरामद
पत्नी ने नशीली चाय पिलाकर पति को किया बेहोश, फिर बच्चों के सामने ही प्रेमी संग मिलकर दबा दिया गला
पंचायत चुनाव : सीवान में किस प्रखंड में कब होगा नामांकन और मतदान, पढ़े पूरा डिटेल खबर
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में बेड फुल*
खेत बेचकर पत्नी के खाते में जमा कराए 39 लाख रूपया लेकर महिला पड़ोसी संग हुई फरार