*वाराणसी के लाल शहीद विशाल पांडेय के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस मज़बूती से लड़ेगी, करेगी सरकार को बेनकाब – अजय राय*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / बड़गाम में शहीद हुए काशी के लाल शहीद विशाल पांडेय की प्रतिमा, शहीद द्वार और सड़क का नाम शहीद के नाम पर करने का सरकार का वादा आज तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में कांग्रेस ने जहां बुधवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल से मुलाकात की थी वहीं गुरुवार को पूर्व विधायक अजय राय ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए इस प्रकरण पर सरकार को बेनकाब करने की घोषणा की है। वरिष्ट कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की काशी के लाल,व देश के खातिर अपने प्राणों को समर्पित करने वाले शहीद विशाल पाण्डेय के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़ेगी व इस सरकार को बेनकाब करेगी। भाजपा अपने वादाखिलाफी, झूठ,छल, कपट,जुमलेबाजी के लिए सदियों तक याद की जाएगी।यह कोई पहला कृत्य नही है ऐसा लगातार हो रहा है। प्रदेश में में शहीदों का अपमान लगातार किया जा रहा है।शहीद विशाल पाण्डेय के अंतिम संस्कार के समय वर्तमान में प्रदेश सरकार में मंत्रियों ने बड़े-बड़े वादे किए फिर उपमुख्यमंत्री व स्थानीय क्षेत्रीय विधायक मंत्री ने वादा किया की विशाल पाण्डेय जी की प्रतिमा सांस्कृतिक संकुल में लगेगी, विशाल पाण्डेय के आवास की गली का नाम उनके नाम पर होगा साथ ही मुख्य द्वार बनेगा लेकिन आज ढाई वर्ष का समय बीत गया वादा तो छोड़िये कोई सरकारी मंत्री जनप्रतिनिधियों ने परिवार की सुध तक नही ली।अजय राय ने कहा कि बड़े-बड़े वादों के तले शहीद के परिजनों को रखा गया लेकिन वादा पूरा नही हुआ। यह निश्चित रूप से सम्पूर्ण काशीवासियों का अपमान है। शहीदों पर भी झूठी राजनीति भाजपा के दोहरा व कुचरित्र को प्रमाणित करती है। सीएम के आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट तक किया जाता है लेकिन धरातल पर सब शून्य नजर आता है। ऐसे में हम कांग्रेसजन शहीद की लड़ाई लड़ने हेतु कमर कस चुके है। हमारी मांग है की अगर सरकार की मंशा स्पष्ट नही है तो सांस्कृतिक संकुल में कोई एक जगह आवंटित किया जाए। हम अपने राशि व काशीवासीयो से अंशदान एकत्रित करके काशी के लाल जिसने अपने प्राणों को समर्पित कर दिया उस लाल के सम्मान के खातिर उनके स्मृति में उनकी प्रतिमा,गली में मुख्य द्वार हम कांग्रेसजन अपने राशि व काशीवासियों से क्षमतानुसार अंशदान लेकर बनवाएंगे।उन्होंने कहा कि यह सरकार बस वादों और प्रचार तक सीमित है शहीद भाजपा के लिए आकड़ो तक सीमित है। शहीद विशाल पाण्डेय जी का अपमान हम काशीवासी नही सहेंगे व इस आंदोलन तो गति देते हुए आगामी 28 अगस्त से लगातार 15 दिनों तक काशीवासीयो के बीच इस जनविरोधी सरकार को वेनकाब करने के लिए अलग-अलग जगहों चट्टी चौराहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा व एक दिन शहीद विशाल पाण्डेय जी के आवास के समीप श्रमदान किया जाएगा।