Breaking

*वाराणसी नगर निगम की जमीनों को चोरी से नहीं बेच पाएंगे लैंड माफिया, ऑनलाइन लैंड लिस्टिंग शुरू*

*वाराणसी नगर निगम की जमीनों को चोरी से नहीं बेच पाएंगे लैंड माफिया, ऑनलाइन लैंड लिस्टिंग शुरू*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / अक्सर लैंड माफियाओं द्वारा आम नागरिकों को ऐसी ज़मीने बेचकर मुनाफा कमाया जाता है जो उनकी वास्तव में नहीं होती और उसपर सरकार का अधिपत्य होता है । बाद में ज़मीन खरीदने वाले से सरकार ज़मीन खाली करवा लेती है। ऐसे में नगर आयुक्त प्रणय सिंह और महापौर मृदुला जायसवाल की पहल पर नगर निगम अपनी वेबसाइट पर सभी 5 ज़ोन में आने वाली अपनी प्रॉपर्टी की लिस्टिंग कर रहा है। इस कार्य का गुरुवार को शुभारम्भ हुआ। सबसे पहले नगर निगम के दो ज़ोन में मौजूद नगर निगम की ज़मीनों की लिस्टिंग की गयी है। इस सम्बन्ध में बात करते हुए महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि नगर निगम में मेरा सहयोग करते हुए नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने इस व्यवस्था का इम्प्लीमेंट किया है। आम जनता को कोई दिक्कत न हो इसलिए अब हम नगर निगम के सभी 5 जोनों की ज़मीनों की लिस्टिंग ऑनलाइन करवा रहे हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति किसी को धोखे से नगर निगम की ज़मीन की खरीद-फरोख्त न कर सके। महापौर ने बताया कि जल्द ही हम अपनी वेबसाइट पर 5 ज़ोन की सभी नगर निगम की ज़मीनों को लिस्टेड कर लेंगे। इसके अलावा हमने तहसील से भी डाटा निकलवाया है जो हमारी छूटी हुई ज़मीने हैं उन्हें भी हम लिस्टेड करके उनकी बाउंड्री करवाकर उनपर बोर्ड लगवाएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!