सैनिक सम्मान के साथ एसएसबी जवान का हुआ अंतिम संस्कार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
बीमारी के दौरान अरूणाचल के शेर गांव में ड्यूटी कर रहे एसएसबी सब इंस्पेक्टर अरना पूरब टोला गांव निवासी तेरस प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र प्रभु प्रसाद की हो गई थी।अंत्यपरीक्षण के बाद गुरूवार की देर शाम शहीद सब इंस्पेक्टर का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। शव गांव पहुंचते ही एक झलक पाने को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
थाना पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, मुखिया अनिल ठाकुर,शिक्षक नेता संतोष सिंह सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। भारत माता की जय, शहीद प्रभात अमर रहे, जैसे नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शहीद जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ पैतृक गांव स्थित निजी जमीन पर किया गया शव यात्रा में आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।एसएसबी के जवान भी इस मौके पर मौजूद थे।
मातमी धुन के बाद शस्त्र उल्टा कर सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी और कहा कि रेजीमेंट में प्रभु का सक्रिय योगदान रहा। उन्होंने कहा कि उनका फिल्ड वर्क अन्य जवानों के लिए भी प्रेरणास्पद होगा। हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रभु अपने सहकर्मियों के चहेते भी थे। शव यात्रा में मुखिया अनिल ठाकुर,शिक्षक नेता संतोष सिंह,हरिकिशोर सिंह, रामपूजन सिंह,मदन ठाकुर, मुन्ना साह,अजय साह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल थे।
स्वजनों की चित्कार से हर किसी की आंखे नम हो गई। शहीद की पत्नी कविता देवी और पुत्र अंकित और अविनाश दहाड़ मारकर रो रहे थे। बदहवाश पत्नी को आसपास के लोग ढ़ांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे। वृद्ध पिता तेरस प्रसाद एवं मां की सूनी आंखे एकटक सभी को निहार रही थी भाई भोला प्रसाद सहित अन्य स्वजनों का भी रो- रोकर बुरा हाल था।
यह भी पढ़े
भारतीय कूटनीति का तालिबान को लेकर नजरिया बदलने लगा है,क्यों?
बड़ी अजीबोगरीब है यह दुनिया,दो युवकों की जिद सुनकर पुलिसकर्मी भी है हैरान?
Raghunathpur:मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पाण्डेय ने किया योगदान
पटना में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने के लिए चाणक्य विकास मोर्चा ने सरकार से मांगी जमीन