बारिश होने पर तालाब में तब्दील हो जाता है लद्धी बाजार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले केगोरेयाकोठी प्रखंड के लद्धी बाजार को एक बार फिर बारिश ने तालाब में तब्दील कर दी है। फिर दुकानदारों के व्यवसाय दस दिनो तक प्रभावित हो जायेगा। ऐसा सोच कर बाजार वासी चिंतित हैं। जलजमाव का सबसे अधिक खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को उठाना पड़ता है। राहगीरों को भी बड़ी परेशानी होती है। यात्रियों कपड़ों पर कीचड़ के छींटे का पड़ना आम बात है। वहीं चार पहिया वाहनो के तेज गति से गुजरने पर पानी के उठे फूहारों से दुकानदारो समेत राहगीरों के शरीर और सामानों का दूषित हो जाते हैं।
आये दिन छींटे पड़ने को लेकर तू-तू मैं-मैं के साथ ही हाथापाई तक की नौबत देखने को मिलती है। वहीं जलजमाव के कारण सड़क की स्थिति का पता नहीं लगने से कई पैदल,साइकिल सवार हो या बाईक सवार फिसल कर चोटिल होते रहते हैं। विदित हो कि पिछले दिनो,रोड की लेबलिंग और रोड की दोनो तरफ नाला निर्माण को लेकर गोरेयाकोठी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार साहवाल ने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की थी।
उसके बाद स्थानीय विधायक देवेशकान्त सिह द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल सक्रिय होकर सारी प्रकिया पूर्ण कराया गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार को काम प्रारंभ करने का निर्देश भी मिल गया था।पर ठेकेदार ने बालू सप्लाई बंद होने का बहाना बना कर कार्य प्रारंभ नहीं किया। फलस्वरूप भारी बारिश होने पर लद्धी बाजार तालाब में परिवर्तित हो जाता है और दस दिनों तक ये ही हालात बने रहते हैं। लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नही स्थानीय लोगो को इस गंदले पानी मे गुजरने से पैरों में खुजली और चर्म रोग भी होने लगा है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार साहवाल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि ये स्टेट हाईवे के किनारे नाला निर्माण की अनुमति दी जाय।
यह भी पढ़े
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनेगा श्री बांके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव
घर की खिड़की तोड़कर लैपटॉप समेत लाखों रुपये की चोरी