*वाराणसी में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार होंगे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम स्वरूप*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / शिव की नगरी काशी में नटवर नागर के जन्मोत्सव का उल्लास अब बिखरने लगा है। बाजार से लेकर मंदिरों तक 30 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिरों में कहीं मक्खन मिश्री का भोग लगेगा, कहीं अन्नकूट की झांकी सजेगी तो कहीं बाल गोपाल के जन्मोत्सव पर केक काटा जाएगा।शहर के मंदिरों के अलावा घरों में भी झांकियां सजाने की तैयारियां की जा रही हैं। कारागार में जन्मे भगवान के लिए जेल और थानों को भी सजाया जा रहा है। चौखंभा स्थित गोपाल मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियों के लिए बृहस्पतिवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजा के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गईं। मंदिर में इस बार सार्वजनिक आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही संपन्न कराए जाएंगे।वहीं, त्रिदेव मंदिर और श्याम मंदिर में भी मारवाड़ी समाज तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने में लगा हुआ है। समाज के प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में श्याम प्रभु की भव्य झांकी सजाई जाएगी। मंदिर में दर्शन पूजन का इंतजाम कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ही किया जाएगा। श्याम मंदिर में नटवर नागर को अन्नकूट का भोग, मक्खन का भोग और केक काटा जाएगा। इसके अलावा शहर के सभी मंदिरों में श्याम प्रभु की झांकियां सजाई जाएंगी।