*वाराणसी में आसि नदी के ग्रीन बेल्ट पर हो रहा है अवैध निर्माण*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / गांधीनगर रोहित, नगर नरिया स्थित आसि नदी के किनारे ग्रीन बेल् ट एरिया में विगत कुछ दिनों से अवैध निर्माण चल रहा है । दबंगों द्वारा बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाकर जमीन पर बाउंड्री वाल कराई जा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्र को हरित पट्टी के रूप में घोषित करते हुए इस पर किसी तरह के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया है । क्षेत्रीय नागरिकों ने इसकी सूचना वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को भी दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि रोहित नगर में आसि नदी के किनारे के क्षेत्र को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन बेल्ट घोषित किया गया है और इस एरिया में किसी भी निर्माण पर प्रतिबंध है इसके बावजूद दबंगों द्वारा विगत कई दिनों से ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अवैध निर्माण कराया जा रहा है ।नागरिकों ने इसकी सूचना लंका थाने को भी दी लेकिन थाने की पुलिस मूर्ख मूकदर्शक बनी हुई है। रोहित नगर गांधी नगर क्षेत्र के रहने वाले नागेंद्र पांडे, श्याम नारायण, विश्वकर्मा, जयराम कुमार ने बताया कि जब निर्माण शुरू हुआ तो वाराणसी विकास प्राधिकरण को इसकी सूचना दी गई क्योंकि उसके द्वारा द्वारा इस क्षेत्र को हरित पट्टी घोषित किया गया है ।उसके बावजूद इस पर निर्माण सोचने वाली बात है। एक तरफ तो शासन और प्रशासन आसि नदी को हरा भरा बनाने का अभियान चलाएं रहा है वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा आसि नदी के ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया जा रहा है। हम लोगों ने लंका थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।नागरिकों ने बताया कि भारत भूषण नाम का कोई दबंग है जो निर्माण करा रहा है।
फोटो –