Breaking

*भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अवकाश के लिए विश्वकर्मा ब्रिगेड ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन*

*भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर अवकाश के लिए विश्वकर्मा ब्रिगेड ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष की श्रेणी में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 सितम्बर को होने वाले विश्वकर्मा जयंती के अवकाश को रद्द कर दिया है। इसके विरोध में शुक्रवार को विश्वकर्मा ब्रिगेड के लोगों ने समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष और विश्वकर्मा समाज के सक्रीय प्रहरी विष्णु शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्वकर्मा ब्रिगेड के लोगों ने 17 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश की मांग की। इस दौरान विश्वकर्मा ब्रिगेड का सार्वजनिक अवकाश की मांग का पत्रक एसीएम फोर्थ ने लिया और उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस दौरान समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि लगातार तीन वर्षों से हम लोग आग्रह और अनुरोध प्रदेश की सरकार से कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार विश्वकर्मा समाज के अस्तित्व को मिटाने के उद्देश्य से भगवान विश्वकर्मा के जयंती के दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में विश्वकर्मा समाज वर्तमान की योगी सरकार को इसका कड़ा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को चाहे वह केंद्र सरकार का उपक्रम हो या राज्य सरकार का उपक्रम है विश्वकर्मा पूजा के दिन सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही साथ पूजा भी होती है, लेकिन योगी जी ने उन्हें महापुरुष की संज्ञा में रखते हुए सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिया है। इसके लिए हमारा समाज लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं राज्यपाल से भी मुलाकात की पर कोई असर नहीं हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!