मशरक में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायलों में दो सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार के पास शुक्रवार को तीखे मोड़ पर दो बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार तीन शख्स गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराएं गये जहां उनकी पहचान थाना क्षेत्र के चैनपुर चमरिया गांव निवासी नागेश्वर भगत के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार,20 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी और सेरूकहा गांव निवासी लोटन महतो का 20 वर्षीय पुत्र पुतुल कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल सरिता कुमारी और पुतुल कुमार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
मामला है कि चैनपुर चमरिया गांव निवासी रोहित कुमार अपनी बहन सरिता को बाइक पर लेकर रामस्वरूप दास उच्च विद्यालय बहुआरा में फार्म भरने जा रहें थें वही सेरूकहा गांव निवासी पुतुल कुमार बाइक से केनरा बैंक पकड़ी जा रहा था कि पकड़ी बाजार के पास सड़क पर तीखी मोड़ पर आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें सभी घायल हो गए।
यह भी पढ़े
नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी
*8वीं पास के लिए खुश खबरी यूपी सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती*
छपरा मशरक महाराजगंज सीवान थावे के बीच चलेंगी
*वाराणसी में इमाम चौक को अतिक्रमण बता रहा है नगर निगम, जिला मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*