अपहर में लचर विद्युत आपूर्ति होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अपहर दलित बस्ती गांव में बिधुत आपूर्ति के लचर ब्यवस्था से खिन्न है शुक्रवार को,आक्रोशित ग्रमीणों ने बिजली बिभाग के पदाधिकारियों के बिरुद्ध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालो में पपु राम , सरवेश्वर राम , रंजन राम , अगिनदूव राम , राकेश राम , अंकित राम , केशव कुमार , मुन्ना मियां , केशव महतो ,बुद्धिया देवी , सीता देवी , प्रमीला देवी , चमेली देवी , संगीता देवी का आरोप है कि पूर्व में आई बाढ़ के पानी से बिजली के कई खरी पोल गिर पड़ा,वर्षो दिन बीत गया,अधिकारी व जन प्रतिनिधियो से शिकायत करने के बाद केवल पोल खड़ी कर दिया गया,लेकिन तार आज तक नही झुलाया गया।
ग्रामीण दूसरे टोला से बिधुत तार खिंच कर कोई कोई अपना काम चला रहे है।हमलोग बिधुत उपभोक्ता होने के बाद भी इसका कोई लाभ नही मिल रहा है।
मुखिया , विधायक व विभागीय अधिकारी से विधुत आपूर्ति बहाल करने को लेकर गुहार लगाई गई । पर सबने अनसुना कर दिया । परिणाम यह कि हम दलित समाज के लोग आज साल भर से विधुत आपूर्ति से वंचित है । इधर -उधर से अपने सै बिजली जलाने के प्रयास भी किया गया पर सफल नहीं हो सके ।
यह भी पढ़े
नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी
*8वीं पास के लिए खुश खबरी यूपी सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती*
छपरा मशरक महाराजगंज सीवान थावे के बीच चलेंगी
*वाराणसी में इमाम चौक को अतिक्रमण बता रहा है नगर निगम, जिला मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*