वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निजी वैक्सीनेटर व सत्यापनकर्ता की होगी नियुक्ति, प्रतिदिन 450 रुपये का होगा भुगतान

वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निजी वैक्सीनेटर व सत्यापनकर्ता की होगी नियुक्ति, प्रतिदिन 450 रुपये का होगा भुगतान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

• टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग की पहल
• स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने जारी किया निर्देश
• जश्न-ए-टीका कार्यक्रम का आयोजन कर कर्मियों को किया जायेगा प्रोत्साहित

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार):

छपरा  जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर प्रयास भी किया जा रहा है। अब कोविड 19 टीकाकरण अभियान में अधिकाधिक मानव संसाधन जुटा कर वैक्सीनेशन कार्य किया जायेगा| इसके लिए प्राइवेट वैक्सीनेटर व वेरिफायर की नियुक्ति की जायेगी| स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए आपरेशनल कॉस्ट के तहत बजटीय प्रावधानों एवं वित्तीय दिशा निर्देश के तहत राशि व्यय करने का निर्देश दिया है| स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार सिंह द्वारा पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को दिये गये निर्देश में कहा गया है कि लाभार्थियों के कोविड 19 टीकाकरण के लक्ष्य को देखते हुए टीकाकर्मी की कमी के कारण बाहर से टीकाकर्मी नियुक्त कर कोविड 19 टीकाकरण करेंगे| ताकि स्वास्थ्य संस्थान एवं अन्य स्तर पर संचालित नियमित टीकाकरण सहित अन्य कार्य प्रभावित न हो| इसके लिए प्रति टीकाकर्मी जैसे एएनएम तथा जीएनएम की नियुक्ति कर 450 रुपये प्रति कार्य दिवस दिये जायेंगे | कोविड 19 टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों के पंजीकरण, सत्यापन एवं आंकड़ों के संधारण के लिए आवश्यकतानुसार बाहर से वेरिफायर नियुक्त किये जाने के लिए प्रतिदिन अधिकतम 451 रुपये का भुगतान किया जायेगा।

उत्प्ररेकों को भी 200 रुपये का किया जायेगा भुगतान:
पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 टीकाकरण के प्रति लाभार्थियों में जागरूकता उत्पन्न कर टीकाकरण कराने एवं छूटे हुए लाभार्थियों की सूची तैयार कर उनको आच्छादित कराने के लिए प्रति टीकाकरण सत्र एक उत्प्रेरक जिनमें आशा व आंगनबाड़ी शामिल हैं| उनको 200 रुपये दर से राशि का भुगतान किया जायेगा|. आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को इनसेंटिव राशि का भुगतान अश्विन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा|

लॉजिस्टिक्स कार्यों के लिए राशि का हुआ आवंटन:
कोविड 19 टीकाकरण कार्य के लिए शीत श्रृखंला गृह से वैक्सीन एवं अन्य लॉजिस्टिक्स को सत्र स्थल पर पहुंचाने तथा सत्र समाप्ति के बाद शेष बचे वैक्सिन वॉयल, लॉजिस्टिक्स एवं टीकाकरण जनित अपशिष्टों को वापस शीत श्रृखंला केंद्रों पर लाने के लिए प्रति टीकाकरण सत्र स्थल 90 रुपये की दर से राशि आवंटित है| वहीं आईईसी के तहत पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, प्रपत्र का मुद्रण, प्रदर्शन, एईएफआई किट, एनाफ्लैक्सिस किट, अन्य लॉजिस्टिक्स के लिए प्रति सत्र स्थल 100 रुपये की दर से राशि का आवंटन किया गया है| कोविड 19 टीकाकरण के प्रचार—प्रसार, एईएफआई दल के आवागमन, सर्पोटिव सुपरविजन, आवश्यकतानुसार मोबाइल टीकाकरण दल आदि कार्यों के लिए प्रतिमाह की दर से वाहन भाड़ा पर लेकर प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक वाहन तथा जिला स्तर पर दो वाहन आगामी छह माह के लिए रखना है।

जश्न-ए-टीका कार्यक्रम का होगा आयोजन:
जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्यकर्मियों को कर्तव्य के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विभाग ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। टीकाकरण कार्य में बेहतर करने वाले कर्मियों को अब हर माह जश्न-ए-टीका कार्यक्रम के तहत सम्मानित तथा पुरस्कृत किया जायेगा। इसको लेकर सिविल सर्जन तथा संबंधित पदाधिकारियों को राज्य स्तर से निर्देश जारी किया गया है।

 

 

यह भी पढ़े

नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी

*8वीं पास के लिए खुश खबरी यूपी सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती*

छपरा मशरक महाराजगंज सीवान थावे के बीच चलेंगी 

*वाराणसी में इमाम चौक को अतिक्रमण बता रहा है नगर निगम, जिला मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*

Leave a Reply

error: Content is protected !!