20 पंचायत के लिए 20 सेक्टर पदाधिकारी हुए नामित

20 पंचायत के लिए 20 सेक्टर पदाधिकारी हुए नामित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

नौवे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन कुमार ने तैयारी ज़ोर शोर से शुरू कर दी है । शुक्रवार को निर्वाचन कर्यके लिए बी डी ओ
ने अपने कार्यालय कक्ष में कर्मियों के साथ बैठक कर चुनाव के सभी मुद्दों पर चर्चा की तथा कोषांगो के गठन के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची तैयार की । बी डी ओ नेबताया कि चुनाव शांति पूर्वक एवं निष्पक्ष करना प्राथमिकता है । उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 20 पंचायत है ।

जिसके लिए 20 सेक्टर पदाधिकारियों को नामित किया गया है । जो अपने अपने क्षेत्र के चुनाव संबंधी सभी गति विधियों पर नजर रखेंगे । उन्होंने बताया कि महमदा पंचायत में उच्च विद्यालय चकिया चतुर्वेदी के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह , सराय पड़ौली पंचायत में मोहन मिश्रा प्रभारी प्रधायानाध्यपक मध्य विद्यालय मोरा , खेढवा पंचायत में जितेंद्र प्रसाद यादव शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिपार , बनसोही पंचायत में शिक्षक नन्द किशोर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिपार , बड़कागांव पंचायत में शिक्षक म . मुस्तफा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेया उर्दू , बिठुं ना पंचायत में विश्राम यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय जुआफर , मोरा खास पंचायत में कृषि

 

समन्वयक रंजीत कुमार सिंह , शंकरपुर पंचायत में राजेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय मोरा , मिरजूमला पंचायत में प्रभू
कुमार राम कृषि समन्वयक , कौड़िया पंचायत में शिक्षक रवि कुमार यादव एस एस उच्च विद्यालय भगवनपुर हाट , भिखमपुर पंचायत में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शुक्ल , ब्रह्मस्थान पंचायत में शिक्षक कुल महमद उच्च विद्यालय हिलसर , सहस राव पंचायत में प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दिघरी , बलहा एराजी पंचायत
में शिक्षक जय राम प्रसाद प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर , गोपालपुर में शिक्षक विजय ठाकुर
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनक ट , महमदपुर पंचायत में शिक्षक अविनाश कुमार एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट , बिलासपुर पंचायत में शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सुमन एस एस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट , उतर साघर सुल्तानपुर पंचायत में बाल्मीकि सिंह , दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत में विनय प्रताप सिंह तथा सों धानी पंचायत में शिक्षक अमरेन्द्र कुमार को
नामित किया गया है ।

 

यह भी पढ़े

नेपाल ने छोड़ा चार लाख क्युसेक से ज्यादा पानी

*8वीं पास के लिए खुश खबरी यूपी सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर बंपर भर्ती*

छपरा मशरक महाराजगंज सीवान थावे के बीच चलेंगी 

*वाराणसी में इमाम चौक को अतिक्रमण बता रहा है नगर निगम, जिला मुख्यालय पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*

Leave a Reply

error: Content is protected !!