जिले में 6 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा: डीपीएम
पहले चरण में 1 से 4 सितम्बर तक अभियान के लिए पूर्व योजना
दूसरे चरण में दम्पति सम्पर्क सप्ताह 6 से 12 सितम्बर:
तीसरे चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 13 से 25 सितम्बर:
चौथे चरण में परिवार नियोजन दिवस का अयोजन 21 सितम्बर:
श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):
राज्य के सभी जिलों में 6 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित करने संबंधी निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा जारी किये गये हैं। जिसके आलोक में सहरसा जिला में भी मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जाना है। चार चरणों में संपन्न होने वाले इस अभियान के पहले चरण में 1 से 4 सितम्बर तक अभियान के लिए पूर्व योजना; दूसरे चरण में दम्पति सम्पर्क सप्ताह 6 से 12 सितम्बर; तीसरे चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 13 से 25 सितम्बर एवं चौथे चरण में परिवार नियोजन दिवस का अयोजन 21 सितम्बर को आयोजित किया जाना है।
अपेक्षित सहयोग एवं उपलब्धि के लिए होगी बैठक:
इसकी जानकारी डीपीएम विनय रंजन ने जानकारी देते हुए बताया यह अभियान दो चरणों में सम्पन्न होने हैं। इसके अंतगर्त जिले में 6 से 12 सितम्बर तक दम्पति सम्पर्क सप्ताह एवं 13 से 25 सितम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित करते हुए सम्पादित किया जाना है। इसके सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य संबंधित विभाग जैसे- समेकित बाल विकास सेवाऐं, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका, महादलित विकास मिशन आदि से अपेक्षित सहयोग प्राप्त करने के लिए एक बैठक का आयोजन 5 सितम्बर से पहले किया जाना है, ताकि सभी के सहयोग से जनसंख्या स्थिरता को मिशन परिवार विकास के क्रियान्वयन में नियमित सहयोग प्राप्त हो सके। साथ ही जिला स्तर पर अभियान संबंधित कार्ययोजना पर स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सलाहकारों के साथ-साथ सहयोगी संस्थानों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा सकता है।
प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का अयोजन भी किया जाना:
प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का अयोजन भी किया जाना है। ताकि आंगनबाड़ी सेविका, जीविका सहेली एवं विकास मित्र का इस अभियान के दौरान इच्छुक एवं योग्य दम्पतियों को परिवार कल्याण के अस्थायी एवं स्थायी उपाय अपनाने के लिए उत्प्रेरित किया जा सके एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाली समीक्षात्मक बैठकों में भी सभी ए.एन.एम. एवं आशा को पखवाड़ा संबंधित जानकारी एवं उनके द्वारा किये जाने वाले अपेक्षित कार्यों पर विस्तृत चर्चा के साथ गर्भनिरोधक का वितरण सुनिश्चित करवाया जाना है।
जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार के साधनों का किया जाएगा उपयोग:
मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रकार के जरूरी प्रचार के साधनों का उपयोग किया जाएगा। जिले में लोगों को इस अभियान के प्रति जागरूक करने के दौरान सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपाय, परिवार कल्याण ऑपपरेशन में पुरुषों की भागीदारी पर जोर दिया जाना है।
यह भी पढ़े
28 अगस्त को सीवान जिले में कहां कहां पड़ेगा कोविड वैक्सिन, पढ़े खबर
दर्शनी घोड़ा बनने का फायदा नहीं-नवजोत सिंह सिद्धू.
सीवान में हथकड़ी और रस्सी लेकर अस्पताल से भागा चोर,बाइक चोरी में हुआ था अरेस्ट.
एक दिन में 4-4 जनता दरबार,अफसर आम लोगों की नहीं सुनते हैं, इसलिए लगा रहे जनता दरबार-विपक्ष.