*वाराणसी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छाया ओलम्पिक का खुमार, नीरज चोपड़ा का भाला तो हॉकी स्टिक के साथ नज़र आएंगे बाल गोपाल*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे शहर में देखने को मिल रही है। यह त्यौहार इस वर्ष 30 अगस्त सोमवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। पूरे शहर में बाज़ारों में लड्डू गोपाल की पोशाक और मूर्तियों की दुकानें सज चुकी हैं। काशी के बाज़ारों में इस वर्ष ओलम्पिक की खुमारी देखने को मिल रही है, जो बाल गोपाल स्वरुप पर भी चढ़ती दिखाई दे रही है। इस वर्ष लोगों के घरों में लड्डू गोपाल की सजने वाली झांकी में बाल गोपाल हाथ में स्वर्णिम भाला, हॉकी स्टिक, रैकेट लिए नज़र आएंगे। ओलम्पिक में भारत के यादगार 7 पदक एक स्वर्ण सहित इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी धूम मचा रहे हैं।शहर के दुर्गाकुंड इलाके के प्रसिद्द कान्हा मुकुट श्रृंगार कला केंद्र पर इस वर्ष ओलम्पिक थीम के बाल गोपाल मौजूद हैं। दुकानदार गणेश पटेल ने बताया कि हर वर्ष हमारे यहाँ समाज हुई लेटेस्ट गतिविधि से संबंधत थीम रहती है। इस वर्ष ओलम्पिक के यादगार पल को सजोने के लिए लड्डू गोपाल भी तैयार हैं और उनकी मूर्ती भाला, हॉकी स्टिक, रैकेट के साथ मौजूद है और लोगों को यह थीम पसंद भी आ रही है। उन्होंने बताया कि कान्हा के लिए भाला, हॉकी, रैकेट तैयार कराया है। नंदलाल बांसुरी के साथ ही हाथों में भाला, हॉकी और रैकेट लिए नजर आ रहे है।