मशरक थाना परिसर के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार सीओ ललित कुमार सिंह की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मौजूदगी में शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित किया गया।
इसमें एक नया मामला सीओ के समक्ष आया। इस दौरान थानाध्यक्ष व सीओ ने पक्षकारों की बात सुनने के बाद कागजात का भी अवलोकन किया।
मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि भूमी संबधी झंझटों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें एक मामला नया आया जिसको जांच और विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत करतें हुए सुनवाई के लिए रजिस्टर्ड कर लिया गया वही पहले से चार मामले लंबित थें जिसमें कागजात की जांच पड़ताल कर दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया।वही दो के कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी
अब गाड़ी का नंबर BR , UP, DL से नहीं BH से होगा यानी भारत वाला नंबर
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : अनुकम्पा पर शिक्षकों के आश्रितों को वेतनमान वाले पद पर नहीं होगी बहाली