बिजली प्रवाहित टूटे तार के चपेट में आने से विवाहिता के मौत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बांकाजुआ मठिया में शनिवार को हाई टेंसन तार के चपेट में आने से एक विवाहिता कि मौत हो गई । महिला बांकाजुआ मठिया निवासी स्व आसानरायान भारती की पुत्री सीमा देवी 38 वर्ष बताई जाती है ।
मृतका की शादी सारण जिले के एकमा थाना के माने मठिया गांव में लगभग तेरह वर्ष पूर्व सुबोध गिरी से हुई थी । मृतका को एक 12 वर्ष का पुत्र आदर्श कुमार तथा एक 10 वर्ष की पुत्री सुप्रिया कुमारी है । महिला एक माह पूर्व अपने मायके
आई हुई थी । घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए । ग्रामीण सुनील
सिंह एवं चन्दन भारती ने बताया कि बिजली विभाग के लपरवाही के कारण एक महिला की जान चली गई ।
उन्होंने बताया कि कि घर के आगे से बिजली का तार टूट कर गिर पड़ा था । सीमा देवी अपने घर से निकली और उसके चपेट में आ गई । जिससे उसकी मौत हो गई ।
घटना के सूचना पर ए एस आई शशि भूषण कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्मार्टम में सदर अस्पताल सिवान भेज दिया । इस घटना से मृतका
के बेटा बेटी तथा मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
यह भी पढ़े
मशरक: थाना परिसर में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का हुआ विनष्टीकरण
मशरक थाना परिसर के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी
अब गाड़ी का नंबर BR , UP, DL से नहीं BH से होगा यानी भारत वाला नंबर
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : अनुकम्पा पर शिक्षकों के आश्रितों को वेतनमान वाले पद पर नहीं होगी बहाली