*वाराणसी में साबरमती रिवर फ्रंट के बाद जल्द ही गंगा तट से उड़ेगा सी प्लेन, PM करेंगे शुरुआत*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / गंगा तट पर पर्यटन को बढ़ावा देने और वाराणसी में नई इबारत लिखे जाने की पहल एक बार फिर शुरू हो गयी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी देव दीपावली तक गंगा में सी-प्लेन का सपना साकार होता दिखेगा और इसे प्रधानमंत्री स्वयं शुरू करेंगे। सी प्लेन से बनारस में पर्यटन की राह सुगम होगी। यह मथुरा, अयोध्या व प्रयागराज तक उड़ान भरेगा।काशी में मालवाहक जलयान और क्रूज़ चलाने के बाद यहाँ सी-प्लेन उतारने की तैयारी है। इस सम्बन्ध में कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने द्वारा गठित सात सदस्य टीम ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसे शासन को भेज दिया गया है। इसमें कहा गया है कि बनारस से सी प्लेन संचालन को लेकर कोई तकनीकी बाधा नहीं है।जिलाधिकारी के अनुसार सी प्लेन संचालन के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। इसमें गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, पीडब्ल्यूडी, प्रभागीय वनाधिकारी, बंधी प्रखंड, संभागीय परिवहन अधिकारी, पर्यटन व वीडीए के अधिकारियों को शामिल किया गया था। टीम की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।सी प्लेन पानी और जमीन दोनों जगह से उड़ान भर सकता और लैैंड कर सकता है। यह 400 किलोमीटर की दूरी एक घंटे में तय करता है। इसमें 10 से 15 लोग बैठ सकते हैैं। इसे उड़ाने के लिए एक किमी जगह बिना बाधा के चाहिए। पानी से उड़ान भरने के लिए फ्लोटिंग जेट्टी की जरूरत होती है। यह काफी हल्का होता है और इस कारण कम ईंधन खर्च होता है। यात्रियों को किनारे आने के लिए फ्लोटिंग जेट्टी की जरूरत होती है।