गोरेयाकोठी में खुलासा के चिकित्सा शिविर में 2 सौ मरीजों का हुआ निशुल्क ईलाज.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में गोरेयाकोठी प्रखंड के मझवलिया बाजार के खुलासा कॉम्पलेक्स स्थित चन्द्रराधिका काय शल्य चिकित्सालय में शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करीब दो सौ मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। साथ ही जरूरतमंदों को दवा भी उपलब्ध कराया गया। शिविर में मझवलिया, खुलासा, हरिहरपुर, सुल्तानपुर, मखुआँ समेत दूर-दूर से मरीज पहुँचे थे। स्वास्थ्य शिविर के आयोजक और बरौली स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षा पदाधिकारी स्व चंद्रमा सिंह के पुण्यतिथि पर इसका आयोजन किया गया है।
शिविर में ईलाज करने वाले चिकित्सकों में डा. विनोद कुमार यादव, डा. देवकान्त प्रसाद, डा. आनन्द कुमार सिंह, डा मधुकर श्रीवास्तव, डा. मामून यहिया राही, डा. राजन कुमार और डा. शहनाज शामिल थे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश कुमार सिंह, अजीत पराशर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े…….
- सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने तथा गली गलौज एवं जान से मारने की धमकी को लेकर अमनौर जेई ने अमनौर थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी
- बाबू वीर कुँवर सिंह की कर्मभूमि आरा में त्रिदिवसीय “आजादी का अमृत महोत्सव” का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह, ने किया उद्घाटन।
- कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से ऊपर है।
- गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी