इंस्पायर अवार्ड-मानक योजनान्तर्गत के चयन हुए ऑनलाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
इंस्पायर अवार्ड-मानक योजनान्तर्गत राज्य से चयनित लाभार्थियों के लिए शनिवार को बीआरसी में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत 2020-21 में जिला स्तर पर परियोजना प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए चयनित लाभार्थियों का मानक कम्पीटिशन एप पर पंजीयन कराने के लिए जूम एप पर ऑनलाइन उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
बीआरपी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2020-21 मे सिवान जिला के कुल 84 बच्चों का चयन हुआ, जिसमें 26 बच्चे भगवानपुर हाट प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चे चयनित हुए हैं। इन सभी चयनित बच्चों के खाते में सरकार द्वारा परियोजना कार्य करने के लिए दस-दस हजार रुपये की राशि दी गई है।
इन बच्चों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से उन्मुखीकरण किया गया। इसमें प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के चयनित बच्चों ने भाग लिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. मोकिमुद्दीन, प्रखंड साधन सेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव, पुष्पा कुमारी, विनय कुमार सिंह, आफताब आलम, शम्भूनाथ ठाकुर उपस्थित थे
यह भी पढ़े
मशरक: थाना परिसर में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का हुआ विनष्टीकरण
मशरक थाना परिसर के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की हुई सुनवाई
गंडक के बढ़ते जलस्तर से सहमे तटीय क्षेत्रों के ग्रामीण‚ चौथी बार पलायन की कर रहे तैयारी
अब गाड़ी का नंबर BR , UP, DL से नहीं BH से होगा यानी भारत वाला नंबर
नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : अनुकम्पा पर शिक्षकों के आश्रितों को वेतनमान वाले पद पर नहीं होगी बहाली