बीजेपी नेता ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिले के महाराजगंज प्रखंड के सभी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को मास्क पहने, हाथों को साबुन हेंडवास करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का जागरुकता अभियान बीजेपी दिलीप कुमार सिंह ने विद्यालयों में घुम-घुमकर चलाया।
साथ ही, टीकाकरण अवश्य कराने का आह्वान किया गया। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, ताकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से हम सभी का बचाव हो सके।वहीं उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के विषय को भी बताते हुए कहा कि जान हो तो जहान है।
उन्होंने कहा कि यदि हम कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करते हुए सावधान और सचेत रहते हैं तो कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़े
बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष
बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन
बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.
अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.