जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध सात डिग्री कॉलेज के शिक्षकों की सेवा हुआ नियमित
सारण जिले के चार, सीवान के दो तथा गोपालगंज जिले के एक कॉलेज के शिक्षक हुए लाभांवित
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से संबद्ध सात डिग्री कॉलेजों में सारण जिले का पूर्वोतर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर, डीबीएसडी डिग्री महाविद्यालय रामपुर कदना, गड़खा, डा0 पीएन सिंह महाविद्यालय छपरा, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर, सीवान जिले का मजहरूलहक डिग्री कॉलेज तरवारा एवं दारोगा प्रसाद राय डिग्री महाविद्यालय सीवान तथा गोपालगंज जिले का श्री महंथ दास डिग्री महाविद्यालय
मठिया नेचुआ जलालपुर में कार्यरत शिक्षकों जिनकी विधिवत नियुक्ति दिनांक 19-04-2007 के पूर्व हो चुकी है की सेवा नियमितीकरण बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-2015 एवं 2017 में वर्णित प्रावधानों के आलोक में अंतिम से चयनित शिक्षकों की सेवा अनुमोदन की अधिसूचना जारी कर दिया है। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के इस निर्णय से इन कॉलेजों के शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
इसके लिए प्रो0 किशोर पांडेय, प्रो0 अवधेश शर्मा, प्रो0 विजय कुमार आदि शिक्षकों ने जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू, कुलपति व विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय को साधुवाद दिया है।
यह भी पढ़े
बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष
बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन
बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.
अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.