*वाराणसी के भवानीपुर की दलित बस्ती में भूत-प्रेत को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट, 65 साल के बुजुर्ग की मौत*
*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / भवानीपुर गांव की दलित बस्ती में रविवार को भूत-प्रेत को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में 65 वर्षीय बुजुर्ग पेंटर राजेंद्र कुमार की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर शिवपुर थाने की पुलिस भवानीपुर गांव पहुंची। पुलिस के अनुसार राजेंद्र के छोटे भाई के परिवार के लोगों ने उस पर हमला किया था। घटना को लेकर राजेंद्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, बस्ती में तनाव देखते हुए एहतियातन पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक राजेंद्र की बहु काजल का आरोप है कि कल रात में भी मृतक राजेंद्र और उसके छोटे भाई के परिवार में लड़ाई हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था, पर अचानक आज छोटे भाई के परिवार वालों ने घर में घूसकर लाठी डंडा से मारपीट शुरु कर दिया। काजल का आरोप है कि विपक्ष के लोगों ने भूत-प्रेत को लेकर यह मारपीट की है।
वहीं मौके पर पहुंचे, डीसीपी वरुणा जोन विक्रांतवीर ने बताया कि सूचना मिली की राजेंद्र की भतीजी और और उनके परिवार के लोगों ने ही उन्हें लाठी डंडे से पीटा था, तत्काल उन्हें कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर दी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर भी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। फॉरेंसिक की टीम भी आ रही है, जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।