पंचायत चुनाव में आन लाइन नामांकन एक्च्छिक अनिवार्य नहीं … बीडीओ
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजते ही पूरे क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है । प्रशासन चुनाव को
हालत में शांति पूर्वक तथा निष्पक्ष कराने के लिए हर संभावनाओं के तलाश में जुट गई है ।
इस बार आन लाइन नामांकन की भी सुविधा मिल गया है । आन लाइन नामांकन के संबन्ध
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि नामांकन अनिवार्य नहीं बल्कि
एक्छिक है । आफ लाइन नामांकन अनिवार्य माना जाएगा । उन्होंने बताया कि कोई अभ्यर्थी आन लाइन नामांकन करता है तो उसे अपने पंचायत के लिए बनाए गए नामांकन काउंटर पर
पहुंच आर ओ अथवा ए आर ओ के समक्ष कोविड गाइड लाइन पा पालन करते हुए नामांकन
के सारे दास्तवेज के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि एक अभ्यर्थी को नामांकन काउंटर एक प्रस्तावक के साथ आने की अनुमति है । कोई भी अभ्यर्थी अधिकतम दो सेट में नामांकन कर सकता है ।
यह भी पढ़े
पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव किया बरामद
मशरक में 13 साल से खाट पर पड़े विकलांग ने ट्राई साइकिल के लिए लगाई गुहार
बरवाघाट बाजार पर सामान खरीदने गये युवक को जमकर पीटा
साइबर संचालक ने ऑन लाइन प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन में डाला अपना खाता