*वाराणसी में बजट के अभाव में लटकीं परियोजनाएं, अगस्त में पूरे होने वाले कई प्रोजेक्ट पिछड़े*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा बनारस के विकास का पहिया बजट के अभाव में इस महीने थोड़ा धीमा हो गया है। बजट के अभाव में अगस्त में पूरी होने वाली कई परियोजनाएं पिछड़ गई हैं। हालांकि बजट जारी कराने की कवायद के बाद अब परियोजनाओं को भी पूरा करने के प्रयास तेज हो गए हैं। अगस्त की समाप्ति के साथ ही अब कार्यदायी संस्थाएं पूरी होने वाली परियोजनाओं को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं।
विकास परियोजनाओं के जरिए वाराणसी में सुविधाओं को विकसित करने का क्रम जारी है। पर्यटकों के लिए खास तैयार किए जा रहे गोदौलिया से दशाश्वमेध के बीच बन रहे गौरव पथ के भी पिछड़ने की संभावना है। वहीं पिछले दो साल में कई परियोजनाएं अब लोकार्पण के लिए तैयार होने लगी है।
अगस्त महीने में एक हजार करोड़ रुपये की एक दर्जन परियोजनाएं पूरी होने वाली हैं। उधर, सितंबर के लक्ष्य के लिए भी अब तैयारी शुरू कर दी गई है। अगस्त में सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर से वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम पूरा होगा। इससे गोरखपुर तक सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा पार्किंग से निजात दिलाने वाली परियोजना सर्किट हाउस के बगल में बन रहे अंडरग्राउंड पार्किंग का काम सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि अगस्त महीने में पूरी होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी। ज्यादातर परियोजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं। बजट का अभाव किसी भी परियोजना में नहीं है।