31 अगस्त को सीवान जिले में चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान, 304 केन्द्रों पर किया जाएगा कोविड टीकाकरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार सरकार के आदेश के आलोक में दिनांक 31 अगस्त 2021 मंगलवार को सीवान जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकारण अभियान चलाकर 304 टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगाया जाएगा। यह अभियान सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर वैक्सीन खत्म होने तक चलेगा। इसके लिए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने आदेश जारी कर जिलास्तरीय पदाधिकारयों, अनुमंडल पदाधिकारियों, सिविल सर्जन, बीडीओ, सीओ, प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने का दिशा निर्देश दिये है।
श्रीनारद मीडिया अपने पाठकों से अपील करता है कि जिले के सभी प्रखंडों में कल विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अगर आप टीका नहीं लगाये है तो स्वयं टीका ले और अपने आस पास के लोगों को जागरूक कर नजदीकी टीका करण केन्द्रों पर जाकर टीका लगाये और कोरोना से बचाव की लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
नीचे पढ़े 304 केन्द्र जहां कल लगेगा टीका
यह भी पढ़े
पूतना तो श्रीकृष्ण की माता थीं और कृष्ण पूतना के प्रिय पुत्र? पढ़े यह रहस्य
श्रीकृष्ण समाज का उद्धार करने के लिए धरती पर अवतरित हुए
सीवान में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या
*वाराणसी में बजट के अभाव में लटकीं परियोजनाएं, अगस्त में पूरे होने वाले कई प्रोजेक्ट पिछड़े*
सीवान में मछली मारने गये भाई-बहन की चंवर में डूबने से हुई मौत
हमारे लोकनायक योगेश्वर श्रीकृष्ण….