पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के रसौली निकुंभ टोले में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत डूबने से हो गयी।मृत बच्चा मशरक थाना क्षेत्र के पचरुखवा गांव निवासी पप्पू सिंह का तीन वर्षीय पुत्र हर्षितराज बताया जाता है जो रसौली निकुंभ टोला निवासी शिवकुमार सिंह के यहां ननिहाल में रहता था ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह हर्षितराज घर से कुछ ही दूरी पर स्थित दुकान में टॉफी खरीदने जा रहा था।इसी दौरान सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पैर फिसल गया जिससे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी।घटना को घंटों बाद जब वह घर वापस नही पहुँचा तो परिजन उसे खोजने दुकान पर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पानी भरे गढे में बच्चे के तैरते शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन आनन फानन में बच्चे को लेकर पीएचसी पानापुर पहूंचे जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की पुष्टि होते ही पीएचसी में उपस्थित परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।मृत बच्चा तीन भाइयों में सबसे छोटा था।उधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
यह भी पढ़े
गंडक नदी के जल स्तर में हो रही बढोतरी के कारण एसडीओ सीओ ने छरकी का किया निरीक्षण
कल तक जो चेहरा थे अनजान, आज अपने बन बढ़ा रहे जान-पहचान.
*वाराणसी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, कान्हा की भक्ती में डूबे भक्त*
राशि के निकासी के वावजूद सड़क नहीं बनने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन