यूपी चुनाव को लेकर लखनऊ से अभियान का आगाज करेगा जदयू, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश समेत जुटेंगे दिग्गज
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,सेंट्रल डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ले जदयू अपना अभियान अगले माह आरंभ करने की तैयारी में है। जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अगली बैठक सितंबर में लखनऊ में आयोजित करने की तैयारी पर सोमवार को उच्च स्तर पर मंथन चला। आखिरकार यह तय हुआ कि बैठक की तारीख उस हिसाब से तय की जाए कि उस दौरान कोई त्योहार नहीं हो। इसके अतिरिक्त सितंबर में ही जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक मणिपुर में होगी। वहां भी निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव है।
रविवार को ही जदयू राष्ट्रीय परिषद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने यूपी व मणिपुर के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सहभागिता पर मुहर लगाई थी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस संबंध में बताया कि पार्टी ने यह तय किया है कि जदयू उन राज्यों में अपनी गतिविधि को बढ़ाएगा, जहां निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव है। इसी निर्णय को ध्यान में रख जदयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले माह लखनऊ में किए जाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक मणिपुर में होगी।
राजग के साथ गठबंधन न होने पर अकेले लड़ेगा चुनाव
केसी त्यागी जदयू के यूपी प्रभारी भी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू का यह स्टैंड रहा है कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव मैदान में जाए। वहीं पार्टी ने यह भी तय कर रखा है कि अगर राजग के साथ गठबंधन नहीं होता है तो जदयू अकेले चुनाव में उतरेगा। इस बार यह तय है कि जदयू वहां विधानसभा में अपने प्रत्याशियों को उतारेगा।
जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मे रविवार को अपने आवास पर जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। बाहर के राज्यों से राष्ट्रीय परिषद में भाग लेने आए जदयू के नेता इस बैठक में मौजूद थे। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। झारखंड से आए प्रतिनिधियों ने भी चर्चा की।