श्रीधर बाबा के मठिया पर नौ दिवसीय अखण्ड अष्टयाम शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम राधेकृष्ण मन्दिर सह श्रीधर बाबा के मठिया सराय बक्स में सोमवार से प्रारंभ हो गई।मन्दिर के स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष नौ दिनों की अष्टयाम होती आ रही हैं।वैदिक मंत्रोच्चारण के पुजन के साथ ही हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र की जाप, हवन, रामायण पाठ, अखण्ड ज्योत प्रारम्भ हुई जो निरंतर नौ दिनों तक चलेंगी।सुबह से ही राधे कृष्ण मन्दिर में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।महिलाओं द्वारा राधेकृष्ण भगवान की पूजन भजन की गई।पूज्य गुरुदेव श्रीधर बाबा ने बताया कि जब धरती पर धर्म का नाश, अधर्म का राज, साधु सन्तों, सज्जनों पर अत्याचार होने लगी , तब प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, राक्षसों का नाश कर प्रभु भूमि का भार दूर किया।भगवान गोविंद ने यदुवंश में जन्म ले कंस के कारागृह से नन्द गाँव पहुँच , ग्वाल बालों को आनन्द प्रदान किया।श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप व लीला काफी मनोरम थी।सभी के चित्त को अपने तरफ आकर्षित करती हैं।गोपाल के बाललीला सभी दुःखो को दूर करती यही कारण हैं हर माता पिता अपने बच्चों में श्रीकृष्ण का दर्शन करते है और कृष्ण स्वरूप में देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़े
विश्व के पहले मैनेजमेंट गुरु थे लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण.
गंडक का जलस्तर स्थिर के बावजूद परेशानी बरकरार
पैरालिंपिक में हौसलों की ऊंची उड़ान से उम्मीदें.
विश्व के पहले मैनेजमेंट गुरु थे लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण.