धरहरा मही नदी में डूबने से एक 45 वर्षीय राजयमिस्त्री की हुई मौत

धरहरा मही नदी में डूबने से एक 45 वर्षीय राजयमिस्त्री की हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

घटना को सुन नदी किनारे लोगो की उमरी भारी भीड़

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के प्रखण्ड के धरहरा पंचायत स्थित धरहरा खुर्द के मही नदी में डूबने से एक 45 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई।घटना सोमबार दिन दो बजे की है।डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई,नदी किनारे देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी लेकिन किसी ब्यक्ति ने हिम्मत नही जुटा पाया कि नदी में कूदकर मृतक के शव निकाल सके।घण्टो बाद घटना को सुन मौके पर बीडीओ मंजूल

मनोहर मधुप,अमनौर पुलिस पदाधिकारी पहुँच मामले का संज्ञान लिया,तथा गोताखोर को बुलवाया,नदी में पानी उफान होने से काफी मसक्कत के बाद भी गोताखोरो ने मृतक के शव नदी से नही निकल पाया,शव की तलासी जारी है।मृतक ब्यक्ति धरहरा कला गांव के बैजनाथ लाल खत्री के 45 वर्षीय पुत्र मदन लाल खत्री बताया जाता है।जो राज मिस्त्री का काम करके घर परिवार चलाता था।घटना के सम्बंध में

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक नदी किनारे आये पहले कुल्ला कलाली किये फिर स्नान करने के लिए नदी में प्रवेश करना चाहा तबतक उनका पैर फिसल गया वे बीच धारा में चले गए,इनको तैरने नही आता था।पानी अधिक होने के कारण एक बार नीचे से ऊपर आये फिर दुबारा नीचे जाने के बाद दिखे नही।स्थानी ग्रामीण नदी में डूबते देख हो हल्ला किया,ग्रामीणों की काफी संख्या जुट गई पर किसी को हिम्मत नही हुआ कि पानी मे कूदकर उनके शव को निकाल सके।प्रशासन के आने के बाद गोताखोरों ने पानी मे शव ढूढ़ते रहे घण्टो बाद भी पानी से शव नही मिल पाया है।मृतक चार भाई दो बहन था,अभी तक शादी नही हुई थी।इनके मौत से बृद्ध माता सरस्वती देवी पिता बैजनाथ लाल व परिजनों ने नदी किनार चीत्कार मार मार कर रो रहे थे लोग ढाढस बांध रहे थे।इनके चीत्कार से लोगो के आखों में आंसू टपक पड़े।नदी किनारे हजारो लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी,अब शव निकलेगा अब निकलेगा संध्या तक गोताखोरों ने शव ढूढने का प्रयास किया पर असफल दिखे।समाचार लिखे जाने तक प्रशासन व लोगो की भीड़ बनी रही।

यह भी पढ़े

विश्व के पहले मैनेजमेंट गुरु थे लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण.

गंडक का जलस्तर स्थिर के बावजूद परेशानी बरकरार

पैरालिंपिक में हौसलों की ऊंची उड़ान से उम्मीदें.

विश्व के पहले मैनेजमेंट गुरु थे लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण.

Leave a Reply

error: Content is protected !!