पंचायत चुनाव में मुखिया , सरपंच के पद पर आरक्षण रोस्टर का सूची जारी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में 20 पंचायत तथा 20 ग्राम कचहरी है । जिसमे दोनों पद के लिए 20 प्रतिनिधि का चुनाव किया जाना है । बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि आरक्षण रोस्टर के अनुसार महमदा पंचायत मुखिया एवं सरपंच पद के लिए अनारक्षित महिला है । सराय पड़ौली पंचायत अनारक्षित अन्य है । खेढवा पंचायत अनारक्षित महिला है । बनसोही पंचायत अनारक्षित महिला है ।बड़कागांव पंचायत अनारक्षित अन्य है । बिठुं ना पंचायत अनारक्षित अन्य है । मोरा खास पंचायत पिछड़ा वर्ग अन्य है । शंकरपुर पंचायत अनारक्षित महिला है । मिरजूमला पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला है । कौड़ियां अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है । भीखम पुर पंचायत अनारक्षित महिला
है । ब्रह्मस्थान पंचायत अनारक्षित अन्य कोटि में है । सहस राव पंचायत अनारक्षित अन्य है । बलहा एराजी पंचायत अनारक्षित महिला है । गोपालपुर पंचायत अनुसूचित जाति अन्य कोटि में आरक्षित है । महमदपुर पंचायत पिछड़ा वर्ग अन्य कोटि में है । बिलासपुर पंचायत पिछड़ा वर्ग
महिला है । उतरी साघर सुल्तानपुर तथा दक्षिणी साघर सुल्तानपुर पंचायत अनारक्षित अन्य कोटि में है तथा सों धानी पंचायत अनारक्षित महिला कोटि में है ।
यह भी पढ़े
साहब, बहन की नवंबर में शादी है, कर्ज नहीं मिलने पर चेन लूटने लगा…
साहब, बहन की नवंबर में शादी है, कर्ज नहीं मिलने पर चेन लूटने लगा…
अरना उतर टोला रामजानकी मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरू हुआ अखण्ड अष्टयाम