दीनदयालपुर रामजानकी मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,सीता और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के दीनदयालपुर बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव के शुभावसर पर ग्रामीणों के सहयोग से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,जगतजननी सीता और भगवान श्रीकृष्ण की भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।
इस अवसर पर आचार्य पंडित कांता मिश्र ने विधि पूर्वक और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा -अर्चना करवायी। वहीं मुख्य यज्ञमान की भूमिका मंदिर के पुजारी दिनेश भारती ने निभायी। विदित हो कि 10 जनवरी,2020 की रात में अज्ञात चोरों द्वारा इस रामजानकी मंदिर की कई मूर्तियां चोरी कर ली गयी थीं।
जिसे असांव थाने की पुलिस ने मई,2021 में बरामद कर रामजानकी मंदिर की समिति को सौंप दिया था। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर इन मूर्तियों की पुन: प्राणप्रतिष्ठा की गयी। श्रद्धालुओं ने बताया कि मां सीता की मूर्ति पहले से विराजमान थी।
लेकिन जब भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा होने लगी तो जगतजननी मां सीता की मूर्ति को पुनः प्रतिष्ठित कर दिया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, समिति सचिव शिवशंकर गुप्ता, राधाकृष्ण गिरि, राजेंद्र यादव,मोहन साह, संजय सोनी,रमेश गिरि,संतोष सोनी,अधिवक्ता दिनेश गिरि,राकेश सोनी, रजनीश केसरी,रमेश भारती सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
यह भी पढ़े
नीतीश कुमार चिकित्सकों के हक और सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित : डॉ अखिलेश सिंह
अमृत महोत्सव पर जिलास्तरीय मेधा चयन प्रतियोगिता 2 एवं 3 सितंबर को होगा
चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढ़ करने हेतु हुई बैठक-डॉ.सी.वी. मिश्रा।