Breaking

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए आज चलेगा महाटिकाकरण अभियान

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए आज चलेगा महाटिकाकरण अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक दिन में 30 हजार लोगों को लगाया जायेगा कोरोना का टीका:
बेहतर प्लानिंग, आपसी समन्वय व सहयोग से महाटीकाकरण अभियान को सफल बनाने का करें प्रयास: डीएम
लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर संचालित किये जायेंगे विशेष टीकाकरण अभियान:

श्रीनारद मीडिया,  किशनगंज, (बिहार):

जिले में कोरोना महामारी के खतरों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर अगले छह माह में राज्य के छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिये मंगलवार 31 अगस्त को महा टीकाकरण चलाया जायेगा कोरोना टीकाकरण के मामले मे लगातार संचालित अभियान की अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित जिला प्रशासन ने अगले मंगलवार 31 अगस्त को टीकाकरण से अब तक वंचित जिलावासियों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त 36 हजार डोज एवं दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन संबंधित अन्य विभागों को साथ लेकर इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को सफल बनाने की मुहिम में जुट चुका है। अभियान के सफल संचालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सोमवार को अपने वेश्म में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंगलवार को 36 हजार लोगों के टीकाकरण को लेकर कारगर रणनीति पर विचार किया गया। शहर के टाउन हॉल में सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है एव बस स्टैंड के नजदीक आश्रय स्थल में टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है जहां लगातार टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा दूसरे डोज का टीकाकरण:
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में इससे पहले संचालित कई अभियान बेहद सफल रहे हैं। जो विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मियों के आपसी सहयोग व समर्पण की वजह से संभव हो सका है। हम दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम है। इसके लिये हमें कारगर रणनीति व माइक्रोप्लान के आधार पर अपनी रणनीति तय करनी होगी। टीकाकरण सत्र का संचालन सुबह 07 बजे से किया जायेगा। संबंधित डेटा का शाम 06 बजे कोविन पोर्टल पर संधारण कराने का निर्देश उन्होंने दिया। सत्र स्थलों पर कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे। सत्र संचालन का हर स्तर पर अनुश्रवण किया जायेगा। इसके लिये जिले मे 174 टिकाकरण स्थल बनाये गए है एवं प्रत्येक स्थल में 150 लोगो के टिकाकरण का लक्ष्य है कुछ स्थलों में 02 से 03 एएनएम भी लगाए गए है जहाँ 300 से ज्यादा टिकाकरण किया जा सकेगा वही 03 सत्र पर एक पर्यवेक्षक व 10 सत्र पर एक सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिले के संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सदस्य, टोला सेवक, शिक्षक सहित अन्य अभियान से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाये। निर्धारित तिथि को उनका टीकाकरण कराना सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी योजना बनायी जाये जिससे कि दूसरे डोज के ड्यू लाभार्थियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी सत्र स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन, सिरिंज, आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ हर हाल में टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने बेहतर प्लानिंग, आपसी समन्वय व सहयोग से अभियान को सफल बनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये।

कोविड का दोनों टिका का डोज समय पर लेना जरूरी: सीएस
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के सामूहिक प्रयास से लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता हुई है और लोग टीकाकरण के आगे आ रहे हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि लोग टीका लगाकर ही कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है। कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन के अंतराल पर लेना जरुरी है । लोगों को कोविड-19 की दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दी जाती है। लोग टीका की दोनों डोज लगाकर ही ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 टीका की दोनों डोज लगानी चाहिए।

लक्ष्य प्राप्ति तक निरंतर संचालित किये जायेंगे विशेष टीकाकरण अभियान: सीएस
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा कि अगले छह माह में राज्य के छह करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य प्राप्ति तक जिले में विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन किया जायेगा। उन्होंने इसके लिये आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंद्ध सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों से सहयोग भी निरंतर जारी है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में लगातार इस तरह का अभियान संचालित किया जायेगा। ताकि हम कोरोना महामारी से जुड़ी चुनौती को मात दे सकें। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने जिले में विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता में स्थानीय मीडिया से मिले सहयोग को सराहा। उन्होंने कहा कि महाअभियान को लेकर जमीनी स्तर पर जरूरी तैयारी की गयी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!